सपने हसीं सजाये, कई साल हो गये |
आँखों को मुस्कुराऐ, कई साल हो गऐ ||
बच्चा न मुझको जानिये, देखा है ये जहाँ |
दुनिया में मुझको आये कई साल हो गये ||
हिस्सा है मेरी जान का, जो बोलता नहीं |
उसको गले लगाए कई साल हो गये ||
उसने किया न याद कभी भूल कर कभी |
जिससे बिछुड़ के आये कई साल हो गये ||
मेरी जरूरतों ने दिलाया है मुझको याद |
रिश्तों को आजमाए कई साल हो गये ||
कुछ देर ही के वास्ते आ जाओ पास तुम |
दुःख-सुख, सुने-सुनाये ,कई साल हो गये ||
आने का उसने, वादा किया है, तो आएगा |
पलकें ‘आतिफ’ बिछाए, कई साल हो गये ||
atti sunder,nice
very nice