अगर जो वक़्त रहते हम, संभल जाते तो अच्छा था।
तुम्हीं जैसा जो खुद को हम, बदल पाते तो अच्छा था।।
न लगती ठोकरें मुझ को, न होता दर्द फिर दिल में।
तुम्हें दिल में नहीं अपने बसा पाते तो अच्छा था।।
मोहब्बत शय है नूरानी, नहीं सबको मयस्सर है।
जरा सी बात गर ये हम, समझ जाते तो अच्छा था।।
बड़ी तकलीफ होती है, कभी जब टूटता है दिल।
जो अपने दिल को पत्थर हम, बना पाते तो अच्छा था।।
तूने प्यार किया और फिर मुड़ कर भी न देखा
तुझसे जुदा होने से पहले हम मर जाते तो अच्छा था
नहीं काटे से कटते हैं, ये “आतिफ” दिन जुदाई के।
तेरी यादें ज़ेहन से हम, मिटा पाते तो अच्छा था।।
Also Read-सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ज़रूर पढ़ें, Romantic Poem For Your Valentine, ज़रूर पढ़े दिल को छूने वाली लाइनें